Saturday, 19 September 2020

जागरूक किसान एक अच्छी इनकम के लिए किस चीज का ध्यान रखें।

क्या आप जानते है।की अच्छी फार्मिंग करने के लिए सबसे पहले किसान को किस चीज का ध्यान रखना चाहिए।

सबसे पहले आती है बात मार्केटिंग की जी हां बिलकुल अगर मार्केट में आपकी कोई भी फसल या सब्जी नहीं बिक रही और भाव नहीं है तो ये खेती कामयाब नहीं होगी।आपको सभी फल या सब्जियां मार्केट को देख कर ही बीजनी पड़ेगी अगर किसी दूसरे किसान ने एक साल में अच्छा उत्पादन लेलिया तो इसका मतलब ये नहीं कि आपकी भी ठीक उसकी तरह इनकम होगी हो सकता है कि उसका एग्रीमेंट किया हो पहले से या फिर जितनी जरूरत है या मांग है फल, सब्जी की वो पूूरी हो रही हो और वैसे ये एक भेड़चाल वाली बात है।
अगर आप किसी भी किसान के खेत में जाते है और वहा से ज्ञान लेते है तो उसे सबसे पहले मार्केटिंग के बारे में पूछिए।की क्या कंडीशन चल रही है।
अगर आप फल या सब्जी लगा रहे हैं तो उसमे आप खर्चा करेंगे फिर उसमे लेबर का भी खर्च होगा।और ऐसे करके आप लाखो रूप्ए खर्च कर देंगे।और आप को अंत में इसमें घाटा भी लग सकता है।तो मेरी एक राय है कि आप मार्केटिंग का नॉलेज रखे। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

How we start poultry farm in field

 राम-राम सभी किसान भाइयों को जैसा कि आप जानते हैं आज के टाइम में भारतीय किसान पोल्ट्री फार्म डेरी फार्म मछली फार्म बटेर पालन बतख पालन आदि यह...