Saturday, 28 August 2021

How we start poultry farm in field

 राम-राम सभी किसान भाइयों को जैसा कि आप जानते हैं आज के टाइम में भारतीय किसान पोल्ट्री फार्म डेरी फार्म मछली फार्म बटेर पालन बतख पालन आदि यह सभी तरह के बिजनेस कर रहे हैं और सोसाइटी में भी इन सभी कामों को अच्छा माना जा रहा है क्योंकि कई फार्मर किसान जिनके पास बढ़ती हुई आबादी के कारण जमीने कम हो गई है और बेरोजगार बढ़ गया है लोगों को काम नहीं मिल रहा है और खर्चा ज्यादा हो रहा है जिससे आर्थिक की कमी दिक्कत हो रही हैं पोल्ट्री फार्म है कैसा बिजनेस है जिसको करने के लिए अलग से किसान को जमीन नहीं लेनी पड़ेगी। 

पोल्ट्री फार्म करने से पहले किन किन चीजों का ध्यान रखें।

1- अच्छी जगह (location)

2-पानी की सुविधा

3-light bijali connection 

4-road ke pass

5- veterinary clinic connection

6-feed

7-good species of chickens 

पोल्ट्री फार्म को बनाने से पहले आपको यह देखना होगा कि आप किस purpose से बना रहे हैं 

आपको अंडा उत्पादन चाहिए ,या

 मुर्गे मीट के लिए बेचने हैं,

 या फिर breed तैयार करके देनी है.

आपको यह चीज ध्यान में रखकर ही खरीददारी करनी होगी

अगर आप कृषि विज्ञान केंद्र से सलाह लेकर आए तो आपको अच्छी नस्ल अच्छे दामों में मिल जाएगी और आपको और कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह बिज़नस करने के लिए खुद किसान को रहकर ही करना पड़ेगा क्योंकि खुद किसान इसको करेगा तो ज्यादा फायदा होगा _

अगर आप अपने साथ हेल्पर या कोई मददगार को रखेंगे तो समय-समय पर संभाल होती रहेगी अगर कोई भी मुर्गा या मुर्गी बीमार होता है तो समय पर पशु चिकित्सालय पर सूचित करें और टीकाकरण करवाएं इसमें सबसे ज्यादा वायरस फैलने का डर रहता है एक जानवर के कारण सभी में रोग फैलने का भी डर रहता है अगर कोई भी ऐसा जानवर पाया गया तो उसे अलग कर देना उचित रहता है

आज के टाइम में देसी नस्ल लोग ज्यादा पसंद करते हैं इनमें बीमारी भी कम फैलती है और कीमत भी अच्छी मिल जाती है

पोल्ट्री फार्म कई प्रकार के होते हैं जैसे कि

Chicken (for eggs and meat)

Turkeys (for meat mainly)

Guinea Fowl (for egg production and meat)

Geese (for eggs, meat and down feathers)

Ducks (for meat, eggs and down feathers)

Quail (for eggs and meat)

Pigeons (for meat mainly)





How we start poultry farm in field

 राम-राम सभी किसान भाइयों को जैसा कि आप जानते हैं आज के टाइम में भारतीय किसान पोल्ट्री फार्म डेरी फार्म मछली फार्म बटेर पालन बतख पालन आदि यह...